¡Sorpréndeme!

Kerala Journalist Siddique Kappan:जमानत मिलने के एक महीने बाद Jail से रिहा हुए केरल के पत्रकार| Bail

2023-02-02 16 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के बाद जनता को भड़काने समेत कई आरोपों में गिरफ्तार पत्रकार कप्पन सिद्दीकी कप्पन की आज जेल से रिहाई मिल गई है. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से बीते 23 दिसंबर को सिद्दीकी कप्पन को Ed के मनी लांड्रिंग केस में जमानत मिली थी. उन्हें 2 साल 3 महीना 26 दिन जेल में बिताने के बाद आज रिहाई मिली है. 5 अक्टूबर 2020 को मथुरा टोल प्लाजा से सिद्दिकी कप्पन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. यूपी पुलिस ने कहा था कि सिद्दीकी कप्पन का पीएफआई से कनेक्शन है और चारों आरोपी हाथरस में हिंसा फैलाने की प्लानिंग में जा रहे थे.

#Journalist #SiddiqueKappan #Bail #UttarPradesh #Kerala #Hathras #Protest #Jail #UPPolice #UttarPradeshPolice #HWNews